प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कुंडा/प्रतापगढ़, अमृत विचार: खेलने के दौरान मासूम के गले में रस्सी कसने से मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के जयचंदपुर निवासी 10 वर्षीय सुमित पटेल, पुत्र रमेश पटेल, रविवार की शाम अपने साथियों के साथ घर के बाहर खेल रहा था।

खेलते समय सुमित के गले में रस्सी लगी थी। साथ खेल रहे बच्चों ने खेल-खेल में रस्सी को खींचा, जिससे उसके गले में रस्सी कस गई और दम घुटने से वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। साथ खेल रहे बच्चों ने उसे उठाने का प्रयास किया। उसके न उठने पर सभी बच्चे घर पहुंचकर परिजनों को बताया। लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो सुमित की हालत गंभीर देख इलाज के लिए लखपेड़ा बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि मृतक मासूम के माता-पिता हादसे के समय खेत में काम करने गए थे। मृतक प्राथमिक विद्यालय जयचंदपुर में पांचवीं का छात्र था। वह दो भाइयों में बड़ा था। छोटे भाई और 14 वर्षीय बड़ी बहन सोनाक्षी, मां सरिता देवी समेत परिजन रो-रो कर बेहाल रहे। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के दोषी को 15 साल की जेल, लगा इतने का जुर्माना