Bareilly: वसीम बरेलवी ने बचपन प्ले स्कूल को शहर के लिए बताया बड़ी उपलब्धि
बरेली, अमृत विचार। बचपन वह समय है, जब बच्चों के जीवन की नींव रखी जाती है। अगर पहली ईंट टेढ़ी होगी तो उसके ऊपर कभी इमारत सीधी खड़ी नहीं होगी। इसी दौर में बच्चों को ऐसी शिक्षा की जरूरत होती है जो उनके जीवन मूल्यों और संस्कारों को भी संवारे। यह बात अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शायर प्रो. वसीम बरेलवी ने शनिवार को रामपुर बाग में बचपन प्ले स्कूल की नई शाखा की शुरुआत के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कही।
प्रो. वसीम बरेलवी ने बचपन प्ले स्कूल की शुरुआत करने के लिए बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (बीईयू) के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल और प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल की सराहना की। कहा, ये लोग 50 साल से बड़ी खामोशी के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों को विस्तार दे रहे हैं। इन कामों पर शोध होना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को पता चल सके ट्रस्ट का योगदान बरेली शहर में किस स्तर पर रहा है। उन्होंने कहा कि बचपन प्ले स्कूल शहर में बड़ी उपलब्धि है। 2004 में स्थापित हुआ ये स्कूल आज देश के 25 से ज्यादा राज्यों में 1200 से ज्यादा शाखाओं के जरिए छोटे बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देकर उनके उज्जवल भविष्य की नींव रख रहा है।
इससे पहले प्रो. वसीम बरेलवी के साथ फिल्म अभिनेता मुकेश भारती, अभिनेत्री मंजू भारती, बीईयू के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल, कुलपति डॉ. लता अग्रवाल, प्रति कुलपति डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ. अर्जुन अग्रवाल और डॉ वरुण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने कहा, हम बचपन प्ले स्कूल की नई शाखा के साथ शहर के छोटे बच्चों को आधुनिक और विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए तैयार हैं। स्कूल में बच्चों के लिए शिक्षा और मनोरंजन का अनूठा संगम होगा, जो उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगा। नए एडमिशन के साथ फ्रीस्पीक-ओ-पेन पाने के लिए आज ही बचपन के साथ जुड़िए, क्योंकि बचपन एक बार ही आता है।
प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्कूल बनाते समय कई चीजों का ख्याल रखा गया। खास उद्देश्य ये है कि बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई के साथ संस्कार भी सीख सकें। बचपन प्ले स्कूल की निदेशक डॉ. चीना गर्ग ने कहा कि प्ले स्कूल में नई शिक्षा पद्धतियों और गहन अनुभवों के माध्यम से छोटे बच्चों के लिए पाठ्यक्रम डिजाइन किया गया है। इसमें बोलने वाला पेन भी होगा जो बच्चों के साथ बोलता है। दूसरी विशेषताओं में वर्चुअलरियलिटी, स्मार्ट क्लासरूम, और रोबोटाइम के माध्यम से डिजिटल शिक्षा का उपयोग शामिल है। बचपन प्ले स्कूल की ये नई शाखा विशेष "स्प्राउटकरिकुलम" माध्यम से छोटे बच्चों को शिक्षा प्रदान करेगी। डॉ. किरण अग्रवाल ने कहा कि घर में छोटे बच्चों को विकास नहीं हो पाता है। बच्चे खेल-खेल में होनहार बन सकें, इसलिए स्कूल खोला गया है। कार्यक्रम में डॉ. रवि खन्ना, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. लतिका, विभोर गोयल, नवीन गोयल, अनिल अग्रवाल, डॉ. मोहित अग्रवाल, रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजनीश पठानिया, वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अर्जुन अग्रवाल, वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. वरुण कुमार अग्रवाल, डॉ. कनुप्रिया अग्रवाल, बचपन प्ले स्कूल के समन्वयक अभिषेक सचदेवा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान समेत शहर के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
