श्रीमानजी कुछ तो शर्म करो... UP Police में छुट्टी पर विवाद, हेड कांस्टेबल की पत्नी का पत्र हुआ वायरल, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल की छुट्टी का प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है। हेड कांस्टेबल ने पत्नी की डिलीवरी के लिए 45 दिन का अवकाश मांगा था। एसएसपी ने 10 दिन का अवकाश पास कर दिया। इसी लिखा पढ़ी को हेड कांस्टेबल की पत्नी ने एक्स पर यूपी डीजीपी और मेरठ पुलिस को पोस्ट कर दिया।

लिखा है कि कप्तान साहब बताओ, 10 दिन में कैसे स्वस्थ हो जाऊंगी। इसके बाद पोस्ट वायरल हो गई और लगातार कमेंट किए जा रहे हैं। यूपी 112 पर हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार चालक हैं और तैनाती मेरठ के पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में पीआरवी 0568 पर है। प्रवीण ने पत्नी के प्रसव और प्रसव बाद देखभाल के लिए 3 अप्रैल से 45 दिन का उपार्जित अवकाश मांगा था। इस छुट्टी आवेदन पर उपनिरीक्षक परिवहन यूपी 112 मेरठ ने 30 दिन की छुट्टी स्वीकृत कर प्रार्थना पत्र आगे भेज दिया था। 

6

इस प्रार्थना पत्र पर एसएसपी ने 10 दिन की छुट्टी स्वीकृत की। हेड कांस्टेबल प्रवीण की पत्नी दीपा कोहली की ओर से इस छुट्टी के आवेदन पत्र को एक्स पर अपने अकाउंट से अपलोड किया गया है। डीजीपी यूपी और मेरठ पुलिस को टैग किया है।

लिखा है कि ''श्रीमान एसएसपी मेरठ मेरे पति को मेरी डिलीवरी हेतु 45 दिवस में से 10 दिवस उपार्जित अवकाश देने पर बहुत-बहुत धन्यवाद। श्रीमान जी साथ ही ये भी बता देते कि मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं। श्रीमानजी कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए"। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है।

यह भी पढ़ें:-जल निगम के जेई को पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- ज्यादा बोलोगे तो काटकर ड्रम में भरवा दूंगी

संबंधित समाचार