मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वितीय वर्ष के आखिरी दिन बड़े बकाएदारों के खिलाफ जारी है कारवाई

मुरादाबाद। वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन सोमवार को नगर निगम की टीम ने गृहकर, जलकर, सीवर कर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके प्रतिष्ठान और भवन को सील कर दिया। रामगंगा विहार स्थित मिडटाउन होटल व बैंक्वेट, पीवीआर सिनेमा माल, वेव माल आदि पर कार्रवाई कर सील कर दिया। टीम ने 3,21,12,780 रुपये की कर वसूली की।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह व कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीमों के द्वारा महानगर के प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों मिडटाउन होटल व बैंक्वेट, वेव मॉल, पीवीआर मॉल सहित अन्य बड़े प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। टीमों ने इसके अलावा 15 अन्य प्रतिष्ठानों को भी सील कर दिया। हालांकि सील करने के बाद पीवीआर द्वारा 15 लाख और वेव मॉल द्वारा 32 लाख रुपये की धनराशि जमा की गई।

नगर निगम टीमों के व्यक्तिगत संपर्क और सीलिंग की कार्रवाई के दौरान कुल 3,21,12,780 की वसूली की गई। इसके अलावा टीम ने बिजली विभाग से 14.72 करोड़ और 2% स्टांप ड्यूटी के रूप में 7.5 करोड़ की राजस्व वसूली भी की। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कहा कि किसी भी बकायेदार को बख्शा नहीं जाएगा। अब जिसने भी कर जमा नहीं किया है उनसे ब्याज के साथ वसूली की जाएगी। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक प्रदीप कुमार चौधरी व मंगल सिंह पापड़ा के अलावा सभी राजस्व निरीक्षक व कर संग्रहकर्ता और प्रवर्तन दल के जवान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Eid al-Fitr 2025 : मुरादाबाद में नमाजियों को रोकने पर हंगामा, पुलिस से हुई नोकझोंक...DM अनुज सिंह-SSP सतपाल अंतिल ने लिया जायजा

संबंधित समाचार