Kanpur में दो बदमाश गिरफ्तार: स्कूटी सवार को लूट कर भागे थे, आरोपियों से आधा दर्जन मोबाइल बरामद

कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में बीते माह स्कूटी सवार से मोबाइल लूट करने वाले दो बदमाशों को सोमवार दोपहर पुलिस ने सकरापुर प्रधानमंत्री आवास के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से लूट के आधा दर्जन मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि बीते 16 मार्च की शाम कुरौना बहादुर नगर गांव के पास खेत से लौट रहे राहुल को बाइक सवार दो बदमाशों ने पीटकर मोबाइल लूट लिया था। जिनकी तलाश में टीम लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर सोमवार दोपहर पुलिस सकरापुर प्रधानमंत्री आवास के पास से दो बदमाशों को दबोच लिया। जिनके पास से आधा दर्जन मोबाइल समेत लूट की घटना में प्रयुक्त काले रंग की बाइक बरामद की। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने बीती एक मार्च को सकरापुर मोड़ के पास एक स्कूटी सवार युवक का मोबाइल झपट्टा मारकर लूट लिया था।