कैलिफोर्निया से आया फोन...प्लीज मेरी मदद कीजिए, दौड़ी Kanpur पुलिस, मात्र 25 मिनट में बुजुर्ग को ढूंढ लिया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

गोविंद नगर इंस्पेक्टर के सीयूजी पर आई इंटरनेशनल कॉल, मांगी मदद 

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर इंस्पेक्टर के पास रविवार देर रात 2.55 पर एक इंटरनेशनल कॉल आई। कॉल करने के दौरान महिला बोलीं कि वह कैलिफोर्निया से बोल रही हैं। उनके 69 वर्षीय पिता गोविंदपुरी स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए हैं। जबकि मां अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में हैं। प्लीज मेरी मदद कीजिए। 

इसके बाद रात में सक्रिय हुई पुलिस ने तुरंत स्टेशन पर दरोगा सिपाही को भेजकर ढूंढना शुरू किया तो वह वहां पर टहलते मिल गए। मात्र 25 मिनट में बुजुर्ग के मिलने के बाद युवती को जानकारी दी। जिस पर उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस की सराहना की। 

वृद्ध कमलेश पांडया पत्नी सुनीता के साथ मुंबई अमीनाबाद में रहते हैं। उनकी बेटी कैलिफोर्निया की एक कंपनी में चार्टड अकाउंटेंट हैं। जबकि बेटा अंकित अमेरिका की एक कंपनी में इंजीनियर हैं। सुनीता के अनुसार वह मानसिक अस्वस्थ हैं। वह कुछ दिन पहले पति के साथ अहमदाबाद निवासी परिचित दीप त्रिवेदी के यहां गईं थीं। वहां से दीप और पति के साथ पांच दिन पहले कामाख्या दर्शन करने गई थीं। 

रविवार रात वहां से हावड़ा एक्सप्रेस से वापस अहमदाबाद जा रही थीं। रात करीब पौने एक बजे ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन पहुंची थी। पति बाथरूम जाने की बात कह कर गए थे और कब नीचे उतर गए। इसके बारे में पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद आंख खुली तो ट्रेन भिंड स्टेशन पहुंच गई थी। बेटी को फोन किया तो उसने गूगल से नबंर निकालकर पुलिस को फोन किया। 

इस संबंध में गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बेटी का वाट्सएप कॉल आने के बाद उससे फोटो मांगी तो कुछ देर बाद अमेरिका में रहने वाले बेटे ने फोटो भेजी। इसके बाद दरोगा महेश पाल को फोटो देकर गोविंदपुरी स्टेशन भेजा गया। जहां रात 3:20 बजे बुजुर्ग टहलते मिल गए। फोटो मिलान के बाद थाने लाया गया। बेटी के सूचना कर सुबह थाने पहुंची पत्नी के सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- बिना लाइफ सपोर्ट झील में मस्ती, छोटे बच्चों को थमा रहे बोट; Kanpur के गंगा बैराज में खुलेआम स्टंट, जिम्मेदार अंजान

 

संबंधित समाचार