कासगंज: युवक के कानों में लगी ईयरफोन और हो गया हादसे का शिकार, ट्रेन की चपेट में आकर मौत
कासगंज, अमृत विचार: सोमवार की देर संध्या बरेली-कासगंज रेलवे ट्रैक पर एक 17 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के कानों में फोन की ईयरलीड लगी हुई थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत पटरी पर टहलते समय हुई है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया था। मृतक युवक की शिनाख्त मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से हुई। मृतक शहर के मुहल्ला जयजयराम का रहने वाला प्रेमकुमार था।
बरेली-कासगंज रेलवे ट्रैक पर यह हादसा अमांपुर फाटक से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सोमवार को साढ़े सात बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कटने के बाद मौके पर कानों में मोबाइल की लीड लगी हुई थी और पास में मोबाइल पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि युवक कान में लीड लगाकर मोबाइल पर गाने सुनते हुए टहल रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसके शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया, ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके।
मंगलवार की सुबह मृतक की शिनाख्त सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों द्वारा हुई। वह शहर के मुहल्ला जयजयराम की रामबली कॉलोनी का रहने वाला जयकिशन का 17 वर्षीय बेटा प्रेमकुमार था। परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की शाम को घर से खाना खाकर टहलने के लिए गया था, जहां वह ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की मां कुसमा देवी और बड़े भाई रजत, रोहित, धीरज का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने दी जान, सुसाइड नोट मिला
