संभल : 6 बच्चों के पिता ने दूसरे धर्म की किशोरी को कलियर ले जाकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
कुल्फी में नशीला पदार्थ खिलाकर होटल में दिया घटना को अंजाम
संभल, अमृत विचार। छह बच्चों के पिता कार चालक लिफ्ट के बहाने दूसरे समुदाय की किशोरी को कार में बैठाकर उत्तराखंड के कलियर शरीफ ले गया। वहां कुल्फी में नशीला पदार्थ खिलाकर होटल में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी चालक रिफाऊल 45 वर्ष रविवार की शाम कार से उत्तराखंड में कलियर शरीफ जा रहा था। संभल कोतवाली क्षेत्र में चंदौसी चौराहे पर दूसरे समुदाय की 16 वर्षीय किशोरी वाहन के इंतजार में खड़ी थी। रिफाऊल ने लिफ्ट देने की बात कहकर बहाने से किशोरी कार में बैठा लिया। इसके बाद रिफाऊल किशोरी को जबरदस्ती कार से अपने साथ लेकर कलियर शरीफ लेकर पहुंच गया। यहां रिफाऊल ने सोमवार की शाम तक होटल में कमरा बुक किया और किशोरी को बाहर से लाकर कुल्फी खिलाई। कुल्फी खाने के बाद किशोरी को नशा हो गया। नशे की हालत में किशोरी के साथ रिफाऊल ने दुष्कर्म किया।
इधर पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर पुलिस किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी। मंगलवार की सुबह दस बजे पुलिस ने मुरादाबाद मार्ग पर चंदौसी बाईपास के पास पड़े यात्री शेड से किशोरी को बरामद कर पुलिस ने रिफाऊल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिफाऊल के खिलाफ अपहरण कर किशोरी के साथ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा की बढ़ोत्तरी की और कानूनी कार्रवाई कर पुलिस ने रिफाऊल का चालान कर दिया। परिजनों का कहना रहा है कि किशोरी बिना बताए घर से चली गई थी।
ये भी पढ़ें - संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई संबंधी आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से SC ने किया इनकार
