Val Kilmer Death: Top Gun और Batman फेम वैल किल्मर का निधन, 65 की उम्र में ली आखिरी सांस
अमृत विचार। Top Gun में आईसमैन का किरदार निभाकर दर्शकों के चहेते बने अभिनेता वैल किल्मर का 65 साल में निधन हो गया। अभिनेता ने Batman Forever में बैटमैन का किरदार निभाया था और The Doors’ में उन्होंने जिम मॉरिसन के किरदार को जीवंत किया था। किल्मर की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को एक ईमेल में बताया कि मंगलवार रात लॉस एंजिलिस में उनका निधन हुआ। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे।
बता दें कि किल्मर निमोनिया से पीड़ित थे। 2014 में गले के कैंसर के निदान के बाद वह ठीक हो गए थे। उन्होंने 1984 में जासूसी फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ से शुरुआत की, उसके बाद 1985 में हास्य फिल्म ‘रियल जीनियस’ में काम किया। बाद में किल्मर ने ‘मैकग्रुबर’ और ‘किस किस बैंग बैंग’ जैसी फिल्मों में फिर से अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाया। 1990 के दशक के आरंभ में उनका फिल्मी करियर अपने शिखर पर था और उन्होंने एक आकर्षक नायक के रूप में अपनी पहचान बनाई। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने सबसे पहले उनके निधन की खबर दी। किल्मर के दो बच्चे हैं मर्सिडीज और जैक।
ये भी पढ़े : Happy Birth Day Ajay Devgan : 56 साल के हुए बॉलीवुड सिंघम अजय, जानिए एक्टर का कैसा रहा सफर
