हमीरपुर में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला; ग्रामीणों में चर्चा- पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की

हमीरपुर, पौथिया, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजना गांव में संदिग्ध हालात में नव विवाहिता का शव फांसी के फंदे में लटका मिला। इस मामले में मृतका के पिता ने बेटी की मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं ग्रामीणों में भी चर्चा है कि पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजना गांव निवासी मानसिंह की पत्नी प्रियंका (19) का शव  फांसी के फंदे में लटका मिला। गौरतलब हो कि मानसिंह सूरत में रहकर मजदूरी करता है। मंगलवार की रात करीब दस बजे वह सूरत से वापस गांव आया था। रात में किसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया। तभी पत्नी को मारा पीटा।  

कानपुर नगर के सजेती थाना के मऊनखत निवासी मृतका के पिता सुनील व उसके मामा रामबाबू ने बताया प्रियंका की शादी बीते 24 फरवरी को सहजना गांव निवासी स्व.रज्जन के पुत्र मानसिंह के साथ  की थी। आरोप लगाया कि सास ललिता व दामाद मान सिंह ने पुत्री को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में फांसी पर लटका दिया। बताया घटना की सूचना उन लोगों को नहीं दी। 

ग्रामीणों व रिश्तेदारों से जानकारी मिली है कि उनकी बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है। वहीं  ग्रामीणों ने बताया मानसिंह अपने भाई ज्ञानी, सत्तू के साथ 12 दिन पहले सूरत मजदूरी करने चला गया था। मंगलवार को रात में सूरत से गांव आया है। बताया बुधवार की सुबह करीब 9 बजे मानसिंह अपनी मां ललिता के साथ पत्नी प्रियंका को रिक्शे में लेकर पौथिया की तरफ गया था और दस मिनट बाद वापस गांव ले आया। 

वहीं किसी ने इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। जिस पर एसडीएम सदर शुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा व सीओ राजेश कमल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जांच पड़ताल के साथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस सास ललिता व पति मानसिंह को कोतवाली ले आई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में राजमिस्त्री की फावड़े से काट कर हत्या; रेलवे क्वार्टर में खून से लथपथ मिला शव, दो हिरासत में...

संबंधित समाचार