बदायूं: सिपाही से मारपीट करने की 6 आरोपी महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

शिकायत के निस्तारण के लिए पहुंचे हेड सिपाही को बंधक बनाकर किया गया था हमला

बदायूं: सिपाही से मारपीट करने की 6 आरोपी महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

उसहैत, अमृत विचार। शिकायत के निस्तारण के लिए उसहैत क्षेत्र के गांव खेड़ा किसनी पुख्ता पहुंचे हेड सिपाही को बंधक बनाकर मारपीट की गई थी। पुलिस ने 23 नामजद और 15 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने 6 आरोपी महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त दो हसिया, डंडा-लाठी बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा गया।

गांव के प्रधान के भाई कोटेदार धीरेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र प्रतिपाल की जमीन पर कब्जा की सूचना पर हेड सिपाही बृजेश कुमार, होमगार्ड श्रीपाल मंगलवार को गांव पहुंचे थे। दूसरे पक्ष के अब्दुल से थाना समाधान दिवस में पेपर सहित उपस्थित होने की बात कहने पर उग्र हो गया था। उसने अपने परिवार के साथ मिलकर सिपाही बृजेश कुमार को घर के भीतर खींचकर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडे, सरिया, हसिया आदि से बुरी तरह से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। कटरा चौकी इंचार्ज प्रदीप राघव के हूटर बजाते हुए आने पर आरोपी खेतों की ओर भाग गए थे। डरे सहमे लोग अपने घरों में बंद हो गए। मौके पर भय व्याप्त हो गया था। गांव पहुंचे थाना प्रभारी ने घायल सिपाही को जिला अस्पताल भेजा। चौकी इंचार्ज ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

विवेचक उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने मारपीट करने के आरोपी गांव खेड़ा किसनी पुख्ता निवासी कमरुद्दीन, मियाशेर, गांव मोहम्मदपुर निवासी जहीर के साथ बिट्टो, जुबैदा, रुखसाना, मीना, समीना, रूबी को खिरिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया जबकि अब्दुल, मिसकीना, जफरुद्दीन, नसरुद्दीन, ताजुद्दीन, मुकसाद, आदिल, नफीसा, जाबुल, महरुल निशा, सिराजुद्दीन, सुनील, इबरार, नाटू फरार चल रहे हैं। बाकी के अज्ञात 15 आरोपियों की जानकारी की जा रही है।  गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबिल प्रदीप कुमार, कांस्टेबिल संदीप नागर, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीषा चौधरी, पूजा, बबली, लक्ष्मी रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली से बदायूं लौट रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत