लखनऊ : केजीएमयू चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज का इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में चीफ प्रॉक्टर व न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है। डॉ. क्षितिज फिलहाल तीन महीने के नोटिस पीरियड पर हैं। न्यूरो सर्जरी विभाग में अभी 9 डॉक्टर हैं।

 

डॉ. क्षितिज के जाने के बाद 8 बचेंगे। विभागाध्यक्ष प्रो.बीके ओझा के पास मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पद होने के कारण उनके पास मरीजों के लिए कम समय रहता है। ओपीडी में प्रतिदिन 250 से अधिक मरीज आते हैं। इमरजेंसी सर्जरी भी होती हैं। इससे डॉक्टरों पर काम का दबाव अधिक है। चर्चा हैं कि इन्हीं समस्याओं और कारर्पोरेट अस्पताल से बेहतर ऑफर मिलने पर डॉ. क्षितिज ने इस्तीफा दिया है।

 

 

यह भी पढ़ें:-पिता-पुत्र दोषी करार : घर में घुसकर युवती की गोली मारकर की थी हत्या

 

संबंधित समाचार