बाराबंकी: नहर में मिला किशोरी व युवती के शव, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। संदिग्ध हालात में एक किशोरी और युवती के शव नहर में बहते मिले। इनमें किशोरी की पहचान कर ली गई है जो दो दिन पूर्व अचानक गायब हो गई थी, जबकि दूसरी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

जानकारी के अनुसार पहली घटना बड्डूपुर थाना क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ावा मजरे झरसवां के रहने वाले हाशिम की 20 वर्षीय पुत्री खैरूननिशां गत मंगलवार को घर से निकली फिर घर वापस नहीं आई। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो बुधवार को परिजनों की ओर से थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

पुलिस अभी किशोरी की तलाश कर ही रही थी कि गुरुवार को बाबा कुटी के पास शारदा नहर में एक शव बहते हुए लोगों ने देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाया तो सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने इसकी पहचान गायब खैरूननिशा के रूप में की। परिजनों के अनुसार किशोरी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी।

 दूसरा मामला जैदपुर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर मजरे दादरा के पास गुजरी नहर में एक 30 वर्षीय युवती का शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवार पहचान का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। जिस पर शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया गया।

यह भी पढ़ें:-मैं इस्तीफा दे दूंगा, भाजपा सांसद आरोप साबित करें, अनुराग ठाकुर को खरगे ने दी चुनौती, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार