बदायूं: आंगनबाड़ी सेंटरों पर राशन वितरण में गड़बड़ी, सीडीपीओ के खिलाफ जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कुंवर गांव, अमृत विचार: आंगनबाड़ी सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को ड्राई राशन नहीं दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिलने पर वीडीओ ने सीडीओ को जांच रिपोर्ट सौंपी है।

ब्लॉक सलारपुर क्षेत्र के गांव भगवतीपुर घेर, मढ़ैया और यूसुफ नगर में बच्चों और महिलाओं के लिए आने वाला ड्राई राशन तीन माह से वितरण नहीं किया जा रहा है। भगवतीपुर की महिलाओं ने बताया कि यूसुफ नगर में दो आंगनबाड़ी केंद्र हैं। यहां दो माह से राशन वितरण नहीं किया गया है।

सीडीपीओ सुशील कुमार पर वजीरगंज, अम्बियापुर और सलारपुर ब्लाक का चार्ज है। शिकायत पर खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार ने बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ व बाबू की सीट खाली मिली।

कनिष्ठ लिपिक दो घंटे बाद कार्यालय पहुंची। खंड विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार ने कहा कि सीडीपीओ की अनियमितताओं की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी है। 

ये भी पढ़ें- बदायूं: बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी, हेल्पलाइन नंबर जारी

संबंधित समाचार