बदायूं: प्रेम विवाह के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव, पति को खिलाया मांस और जबरन पढ़वाई नमाज
बदायूं, अमृत विचार: बदायूं में एक युवक ने अन्य समुदाय की युवती से प्रेम विवाह किया। अब पत्नी अपने पति पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रही है। युवक को जबरन मांस खिलाया गया और मस्जिद में नमाज पढ़ाई गई। इसके बाद अब पत्नी अपने बेटे का खतना करवाने की धमकी दे रही है।
बतादें, बदायूं क्षेत्र का एक मोहल्ला निवासी युवक हलवाई है। वह शादियों में काम करता है। उसने अन्य समुदाय की युवती से चार अगस्त 2023 को प्रेम विवाह किया था और उनका बेटा भी है।
आरोप है कि अब उसकी पत्नी बेटे का खतना कराना चाहती है। वह युवक भी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है। युवक ईद पर अपनी ससुराल गया तो वहां उसके बेटे को मांस खिलाया गया। युवक ने विरोध किया तो एक मौलाना और पत्नी के रिश्तेदार को बुलाकर युवक को भी जबरन मांस खिलाया। युवक ने पुलिस से शिकायत करके पत्नी पर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- कृष्ण जन्मभूमि मामला: सुप्रीम कोर्ट ने मामले एकीकृत करने के आदेश के खिलाफ याचिका पर नोटिस किए जारी
