Ayodhya News: एक ही गांव के सात घरों से लाखों के गहने और नकदी चोरी, ग्रामीणों में दहशत
मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। खंडासा थाना क्षेत्र के रामनगर टंडवा गांव में एक ही रात चोरों ने सात घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। तीन घरों में तो चोरों को कोई खास सफलता नहीं मिली, लेकिन चार घरों से लाखों रुपये का जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष संदीप सिंह क्राइम ब्रांच व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
तीन-चार अप्रैल की रात रामनगर के टंडवा गांव में चोरों ने गांव के चार कोनों पर स्थित चार घरों को निशाना बनाया। राहुल सिंह के घर से सोने-चांदी के जेवरात के साथ सात हजार रुपये नकद, मुकेश कुमार के घर से जेवरात के साथ 45 हजार रुपये नकद और संतोष और मुकेश के यहां क्रमशः आठ हजार और 10 हजार रुपये के साथ लाखों की कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गए। वहीं, गुडडू, अनंतराम, ललई के यहां घुसे चोरों ने बॉक्स को उठा कर बाहर फेंक दिया, जिसमें कपड़े और मामूली सामान ही था। घटना की जानकारी सुबह हुई जब ग्रामीण सोकर उठे। मुकेश कुमार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मुकेश कुमार का परिवार मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान का करीबी रहा है।
घटना की सूचना के बाद विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को जल्द ही चोरों को पकड़ने का निर्देश दिया। सभी पीड़ितों ने चोरी हुए सामान के ब्योरे के साथ पुलिस को तहरीर दी है। इसमें लाखों के जेवरात होने की बात सामने आई है। थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। घुमंतू प्रजाति के लोगों के साथ-साथ स्थानीय चोरों को राउंड अप किया जा रहा है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
एक लाख नकद समेत लाखों के जेवर चोरी
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेंधा बाजार स्थित हरीराम अग्रहरि के दो मंजिला मकान में घुसे चोर एक लाख नकद समेत लाखों के जेवरात चुरा ले गए। बताया गया कि 3-4 अप्रैल की रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो रहे थे। हरिराम के बेटे सुमित अग्रहरि दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। चोर पड़ोसी सतनारायन अग्रहरि के खाली मकान की छत से होते हुए घर में घुसे। कमरे में रखे लाखों के जेवरात व एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। सुबह करीब पांच बजे सुमित की नींद खुली तो उसे चोरी की जानकारी हुई। हरिराम बर्तन की दुकान चलाते हैं और उनके बेटे फेरी लगाकर सामान बेचते हैं। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है।
