लखीमपुर खीरी: दिनदहाड़े 7 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने सीतापुर से किया बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मितौली, अमृत विचार: थाना मितौली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर साइकिल से घर आ रहे गांव राजेपुर निवासी सात साल के बच्चे को बाइक सवार दो युवकों ने रोक लिया और उसे बाइक पर बैठाकर भाग निकले। अपहरण की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जिले की नाकेबंदी कराई और उसकी तलाश शुरू की। सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने सीतापुर जिले के गांव मथना के पास से बच्चे को सकुशल बरामद किया है।

मितौली थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी हरिनाम पाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह नहर में भैंसों को नहलाने गए थे। साथ में उनका बेटा अगम (7) भी था। भैंसों को नहलाने के बाद उन्होंने दोपहर करीब दो बजे अगम को साइकिल से घर भेज दिया, वह जानवरों के साथ आ रहे थे। वह जब घर पहुंचे तो अगम नहीं मिला। इस पर उन्होंने घर वालों से जानकारी ली तो पता चला कि वह घर नहीं आया है।

परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तो उसकी साइकिल, चप्पल व नेकर गांव पास शीशम के पेड़ के पास बरामद हुए। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। आसपास बकरी चरा रहे बच्चों ने परिजनों को बताया कि बाइक सवारों ने अगम को जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और नहर की ओर लेकर फरार हो गए।

पीड़ित हरिनाम ने बेटे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। मौके पर एएसपी पश्चिमी, सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। क्राइम ब्रांच की स्वॉट टीम को भी बुला लिया। जिले की सीमाओं की नाकेबंदी कर पुलिस ने चेकिंग शुरू की। इधर, परिजनों और आसपास के लोगों से मिले इनपुट के आधार पर टीमें बच्चे की तलाश में जुट गईं और रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालती रहीं।

सीओ के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम अपहरण कर्ताओं का पीछा करते हुए सीतापुर जिले के थाना इमलिया सुलतानपुर के गांव मथना पहुंची और बच्चे को एक घर के पास से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे वह पूछताछ कर रही है।

हालांकि पुलिस अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि बच्चे को घटना के चार घंटे बाद ही सीतापुर जिले के मथना गांव में उसके रिश्तेदारों के यहां से सकुशल बरामद कर लिया है। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: शारदा नहर में उतरी फ्लड यूनिट, दूसरे दिन भी नहीं मिला किशोर

संबंधित समाचार