लखीमपुर खीरी: शारदा नहर में उतरी फ्लड यूनिट, दूसरे दिन भी नहीं मिला किशोर
निघासन, अमृत विचार: थाना पढुआ क्षेत्र में गुरुवार को संदिग्ध हालत में शारदा नहर में कूदे 17 वर्षीय किशोर की तलाश में शुक्रवार को पीएसी की फ्लड यूनिट टीम मौके पर पहुंची। टीम ने नहर में उतरकर सर्च अभियान चलाया। वहीं गोताखोर भी उसकी तलाश करते रहे, लेकिन दूसरे दिन भी किशोर का कोई पता नहीं चल सका। इससे उसके परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
बता दें कि थाना निघासन क्षेत्र की एक किशोरी गायब है। उसके परिवार वालों को शक था कि पढुआ थाना क्षेत्र के गांव सरपतहा डंडूरी निवासी रमेश कश्यप उर्फ छोटू किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था। बताते हैं कि गुरुवार को किशोरी के कुछ रिश्तेदार रमेश कश्यप को घर से बुलाकर लाए थे। किशोरी के बारे में युवक से पूछताछ कर रहे थे। पूछताछ के दौरान रमेश उर्फ छोटू ने गायब चल रही किशोरी को बरामद कराने की बात कह नहर पटरी पर चलने की बात कही। रमेश सहित लड़की पक्ष के लोग शारदा नहर के किनारे पहुंचे।
इसी बीच रमेश नहर पटरी से भाग कर नहर में कूद गया और कुछ ही देर में गहरे पानी में लापता हो गया। युवक के नहर में डूबने की सूचना जब परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने लड़की पक्ष के लोगों पर किशोर को नहर में फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर उसकी तलाश कराई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अंधेरा होने पर सर्च अभियान बंद कर दिया गया। सुबह पीएसी की फ्लड यूनिट भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने गोताखोरों को भी नहर में उतारा। पूरे दिन चले सर्च अभियान के बाद भी किशोर का कोई पता नहीं चल सका है। प्रभारी निरीक्षक पढुआ पुष्प राज कुशवाहा ने बताया कि दूसरे दिन पीएसी फ्लड यूनिट और गोताखोरों को नहर में उतारकर किशोर की तलाश कराई गई है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से अभी पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: हाईवे पर मकान के पिलर से टकराई कार, शिक्षक की मौत
