कानपुर में IPL में सट्टा खिलाने वाले 10 सटोरिये गिरफ्तार; हवाला से होता लेनदेन, 12 दिन में 40 लाख का ट्रांजेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बिठूर में पांच हजार रुपये में किराए का मकान लेकर चल रहा था खेल 

कानपुर, अमृत विचार। आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले 10 सटोरियों को डीसीपी पश्चिम की सर्विलांस टीम और बिठूर पुलिस की संयुक्त टीम ने नारामऊ से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर लोटस, ओलाबेट और ट्रिपल एक्स एप डाउनलोड कराकर सट्टा खिलवा रहे थे। शातिरों के पास से 16 लाख 61 हजार 500 रुपये नकद, 13 एंड्रायड मोबाइल, 11 कीपैड मोबाइल, लैपटॉप, कैलकुलेटर, चार चेकबुक, छह पासबुक, वीजा प्लेटिनम कार्ड, पासपोर्ट, पांच नोटबुक, व रजिस्ट्री पेपर पुलिस ने बरामद किए हैं। 

डीसीपी पश्चिम आरती सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कि गए सटोरियों में शिवपुरी निवासी चूड़ी कारोबारी रजी खान, आवास विकास निवासी मजदूर इरशाद अहमद, मसवानपुर चूड़ी वाली गली निवासी कबाड़ी मोहम्मद इरफान, रोशन नगर निवासी कबाड़ी इरफान खान उर्फ बबलू, नफीश खान, मंधना के नारामऊ निवासी चूड़ी कारोबारी जनाब अली, तैय्यब अहमद, बांगर निवासी चिप्स सेल्समैन गौरव द्विवेदी, काकादेव निवासी प्रापर्टी डीलर मोहम्मद रहीम उर्फ अयाज, मोहम्मद इमरान हैं। 

IPL 2025 Kanpur Accused Arrested Betting

काकादेव निवासी मोहम्मद इमरान मुख्य आरोपी है। जो अपने साथी मोहम्मद रहीम उर्फ अयाज के साथ प्रापर्टी डीलिंग करने के साथ ही सट्टा भी खिलवाता है। पुलिस ने जिस समय दबिश दी उस वक्त सटोरिए कोलकाता नाइट राइडर्स व हैदराबाद पर सट्टा लगवा रहे थे। मुख्य आरोपी इमरान ने पांच माह पहले नारामऊ निवासी अमन तिवारी उर्फ मोनू से पांच हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर कमरा ले रखा था। 

मुख्य आरोपी ने पकड़े गए सटोरियों को तीन से पांच प्रतिशत कमीशन पर रखा हुआ था। ऑनलाइन सट्टा खिलवाने के लिए इमरान के साथी एक ग्रुप में जुड़वाते थे। इसके बाद उनसे रुपये लेकर सट्टा खेलने के लिए क्वाइन दिए जाते थे। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि मोबाइल की सीडीआर के आधार पर पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। एक लेजर भी पुलिस को मिला है, जिसे टीम जांच कर रही है। खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। 

विदेशी साइट की आईडी से चल रहा सट्टा पकड़ा

विदेशी साइट की आईडी लेकर खेले जा रहे सट्टे का शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने भंड़ाफोड़ कर दिया। टीम ने पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ और जांच में पता चला है, कि इस साइट को चलाने वाला विदेश में बैठा है, वहीं अमेरिका में इसका सर्वर बताया जा रहा है। पुलिस ने शातिरों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। 

सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में क्राइम ब्रांच ने सेन पश्चिम पारा के दीनदयालपुरम निवासी रोहित, सिद्धार्थ नगर ओरियारा निवासी विजय, परमपुरवा जूही निवासी संदीप साहू, रामबाग पीरोड निवासी सौरभ मतानी, दतिया पकौदिया महादेव निवासी अमित उर्फ गोपाल सोनी को दबोचा। 

IPL 2025 Kanpur

आरोपियों के कब्जे से 6 लाख 78 हजार रुपये नकद बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ में बताया कि 12 दिन में 40 लाख रुपये का लेनदेन हवाला के माध्यम से कर चुके हैं। साइट के लिए उन्हें आईडी मिली है, इसी आईडी और पासवर्ड से वह सट्टा लगवाते हैं। रुपयों का लेनदेन हवाला के जरिये किया जाता है। विदेशी साइट की आईडी विदेश में बैठा गैंग लीडर देता है। प्रदेश के कई जिलों में उसका नेटवर्क फैला हुआ है। 

बतौर एजेंट यहां से वह लोग काम करते थे। सभी एजेंट के अलग-अलग नाम और पासवर्ड होते हैं। शातिरों के पास से नकद के अलावा, दो लैपटाप, नौ कीपैड मोबाइल, 10 स्मार्ट फोन, एक कैलकुलेटर, एक फोन रिसीव करने व रिकॉर्ड करने का, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मय हैडफोन, माइक, सट्टे के हिसाब के कागज व रजिस्टर एक स्कूटी बरामद की गई है। 

क्राइम ब्रांच को बताया कि पैसा लगाने वाला जीते या हारे, हर सूरत में उन्हें फायदा होता है। आईपीएल के सीजन में वह कम से 50 लाख रुपये तक कमाते हैं, जबकि विदेश में बैठे गैंग लीडर को अच्छा खासा मुनाफा होता है। डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रामनवमी पर कल बदला रहेगा यातायात...यहां से निकलेगी शोभायात्रा, ये है पार्किंग व्यवस्था

संबंधित समाचार