कानपुर में रामनवमी पर कल बदला रहेगा यातायात...यहां से निकलेगी शोभायात्रा, ये है पार्किंग व्यवस्था
कानपुर, अमृत विचार। रामनवमी के अवसर पर रामलला मंदिर रावतपुर से 6 अप्रैल को प्रात: 4 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके चलते रावतपुर और आसपास कई मार्गों पर शोभा यात्रा शुरू होने से समाप्त होने तक यातायात डायवर्जन रहेगा।
डायवर्जन के अनुसार विजय नगर चौराहा से कोई भी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए मसवानपुर चौराहा नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन विजय नगर चौराहा, फजलगंज चौराहा, जरीब चौकी होते हुए चलेंगे। शारदा नगर क्रासिंग से छपेड़ा पुलिया चौराहा होते हुए नमक फैक्ट्री चौराहा वाहन नहीं जा सकेंगे बल्कि शारदा नगर से गुरुदेव चौराहा से होते हुए वाहन चलेंगे।
मसवानपुर चौराहा से कोई वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए विजय नगर चौराहा नहीं जाएगा बल्कि दलहन क्रासिंग की ओर से वाहन चलेंगे। सिलेंडर चौराहा से कोई भी वाहन केडीएमए स्कूल के सामने से शनिश्वर मंदिर तिराहा नहीं जाएंगे। सराय चौराहा से कोई वाहन मसवानपुर की ओर नहीं जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था
- नमक फैक्ट्री चौराहे से एकता स्वीट हाउस जाने वाले रोड पर दाहिने (सब्जीमंडी)
- न्यू द्विवेदी स्वीट हाउस के सामने सड़क के उस पार खाली जगह।
- रामलला आरोग्य धाम नव निर्माण खाली जगह में प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन पार्क होंगे।
