बेईमान फिल्म की शूटिंग हुई थी शहर में; कानपुर में अभिनेता मनोज कुमार को देखने उमड़ी थी भीड़, इस मूवी के रिलीज होने पर भी आए थे...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, (शैलेश अवस्थी)। फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक मनोज कुमार फिल्म उपकार की रिलीज पर कानपुर आए थे तो उन्हें देखने को भारी भीड़ उमड़ी थी। यह वह दौर था जब फिल्म प्रेमी उनके दीवाने थे। मनोज कुमार की एक और सुपरहिट फिल्म बेईमान की शूटिंग भी कानपुर में हुई थी।

बात 1967 की है, जब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे 'जय जवान-जय किसान' नारे से प्रेरित मनोज कुमार की फिल्म उपकार रिलीज हुई थी। उस दौरान मॉल रोड स्थित हीर पैलेस टाकीज का जलवा हुआ करता था। 1966 में इसका निर्माण गाजीपुर के ठाकुर बीपी सिंह ने करवाया था। इसी में फिल्म उपकार लगी थी। मनोज कुमार इस फिल्म की रिलीज पर यहां आए तो भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास सड़कें जाम थीं।  

पुलिस ने बमुश्किल भीड़ को नियंत्रित किया था। बताते हैं कि मनोज कुमार इस टाकीज को देखकर मन्त्रमुग्ध हो गए थे। उनके मुंह से निकला था कि ऐसा सिनेमा हॉल तो बॉम्बे में भी नहीं है। उपकार यहां 45 हफ्ते तक चली थी और रिकार्ड कायम किया। अब इस टाकीज को अजय देवगन की कंपनी ने आधुनिक तरीके, नई साजसज्जा और तकनीक से संवारा है। 

अब यहां थ्री-स्क्रीन है। मनोज कुमार की एक और सुपरहिट फिल्म बेईमान में भी कानपुर का जिक्र है। इसकी शूटिंग कानपुर के जेके मंदिर, इसके बगल की नहर और मॉल रोड में भी हुई थी। इसमें फिल्माया गया था कि मनोज कुमार अपनी नायिका से मुलाकात करने यहां आते हैं।  फौव्वारे के आसपास के दृश्य इसमें हैं।

नीरज ने लिखे थे पहचान के गीत

कानपुर में अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा गुजारने वाले गीतकार गोपालदास नीरज ने मनोज कुमार की फिल्म पहचान के लिए गीत लिखे थे। इसमें 'बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं, आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं ...आया न हमको प्यार जताना, प्यार कभी से तुम्हें करते हैं, वो पैसे की पहचान यहां, इंसान की कीमत कोई नहीं ...वो परी कहां से लाऊं, तेरी दुल्हन जिसे बनाऊं .. जैसे सुपरहिट गीत लिखे थे। फिल्म भी हिट रही थी। 

ये भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड के कब्जे में 548 सरकारी संपत्तियां; जिले में कुल 1669 संपत्तियां वक्फ बोर्ड की बताई गई, प्रशासन सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज चुका

संबंधित समाचार