सीतापुर: रोडवेज बस में डीसीएम ने मारी टक्कर, वृद्ध घायल, पालतू कुत्ते की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नींद की झपकी के कारण बहुगुणा चौराहे पर हुआ हादसा, हादसे के बाद डीसीएम में फंसे चालक को राहगीरों ने रस्सी के सहारे निकालकर पहुंचाया अस्पताल

सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बहुगुणा चौराहे पर शनिवार को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने रोड किनारे खड़ी रोडवेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस आगे खिसककर एक गुमटी से जा टकराई। हादसे में गुमटी में बैठे वृद्ध दुकानदार घायल हो गए, जबकि बस के नीचे सो रहे एक पालतू कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।

डीसीएम वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक वाहन में फंस गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर रस्सी की मदद से चालक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। मानपुर थाना क्षेत्र के साधुवापुर गांव निवासी 30 वर्षीय धीरज सिंह डीसीएम चालक हैं। शनिवार दोपहर वह खाली डीसीएम लेकर शहर के हरदोई चुंगी चौराहे की ओर माल लोड करने जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बहुगुणा चौराहे के पास उन्हें अचानक झपकी आ गई, जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर रोडवेज बस में जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस आगे बढ़ते हुए एक गुमटी से जा टकराई। गुमटी में बैठे दुकानदार राजेंद्र दास बाबा (65) हादसे में घायल हो गए। वहीं, बस के नीचे सो रहा एक पालतू कुत्ता दबकर मर गया। हादसे के बाद सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कराया। शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायल चालक और दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ेः Ottawa Stabbing: कनाडा में भारतीय कितने सुरक्षित? एक और नागरिक की चाकू मारकर हत्या

संबंधित समाचार