लखीमपुर खीरी : ब्लॉक कार्यालय के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला युवती का शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हाथ में विको लगाए जाने के बने थे निशान, शव की पहचान नहीं

पलिया कलां, अमृत विचार: विकास खंड कार्यालय के निकट संपूर्णानगर मार्ग पर सड़क किनारे एक युवती का संदिग्ध हालात में शव पड़ा देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके एक हाथ में विको लगाए जाने का निशान था। साथ ही कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। इससे युवती के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शव की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

संपूर्णानगर रोड पर ब्लॉक कार्यालय के निकट शनिवार की सुबह कुछ लोग सुबह टहलने जा रहे थए। इसी बीच उनकी नजर सड़क किनारे पड़ी एक युवती पर पर पड़ी। वह जब मौके पर पहुंचे तो देखा वह मृत अवस्था में थी। शव पड़े होने की सूचना समूचे नगर में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवती की उम्र 18 साल के करीब बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव के एक हाथ में वीको लगाए जाने का निशान साफ दिखाई दे रहा था। उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। युवती का रंग साफ था। हाथ में वीको लगाए जाने से आशंका जताई जा रही है कि युवती को पहले किसी अस्पताल को ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। इससे घबराकर अस्पताल ले जाने वाले लोग उसे सूनसान स्थान देखकर उसे सडक किनारे फेंक कर भाग निकले। युवती के साथ किसी अनहोनी होने की आशंका जताई जा रहा है। पुलिस भी इस आशंका से इंकार नहीं कर रही है। शव की पहचान न होने पर शव जिला अस्पताल की मोरर्चरी में रखवा दिया है। एसओ पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। शव पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत की वजह साफ हो सकेगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बैंक में ग्राहक की जेब में डाला डाका, CCTV की मदद से चोर दबोचा

संबंधित समाचार