शाहजहांपुर: मेडिकल कालेज गेट पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाला सिपाही और होमगार्ड निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कालेज गेट पर एक सिपाही और एक होमगार्ड द्वारा शराब के नशे में उत्पात मचाने के मामले में एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। इधर एक दिन पहले होमगार्ड कंमाडेंट ने होमगार्ड को निलंबित कर दिया था।
  
चौक कोतवाली क्षेत्र में अजीजगंज में राजकीय मेडिकल कालेज है। गुरुवार की रात नौ बजे सिपाही संदीप और होमगार्ड राम प्रकाश मेडिकल कालेज गेट पर पहुंचे। आरोप है कि दोनों शराब के नशे में थे। सिपाही और होमगार्ड ने गेट के बाहर एक दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दी। दुकानदार ने दुकान के आगे बाइक खड़ी करने के लिए मना किया। दुकानदार ने कहा सड़क पर बाइक खड़ी करने से जाम लग जाएगा। आरोप है कि सिपाही और होमगार्ड शराब के नशे में थे। दोनों का दुकानदारों से विवाद हो गया। सिपाही और होमगार्ड दुकानदारों और राहगीरों को गाली देने लगे ओर कहने लगे कि वीडियो बनाकर क्या कर लोगे। 

कई लोगों ने दोनों कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों कर्मचारी वहां से चले गए। दोनो आरोपी पुलिस लाइन में तैनात थे। चौक कोतवाली पुलिस मेडिकल कालेज गेट पर पहुंची तो दोनों कर्मचारी चले गए थे। पुलिस अधिकारियों ने शराब पीकर उत्पात मचाने का वीडियो संज्ञान में लिया। अधिकारियों के निर्देश पर सिपाही संदीप और होमगार्ड राम प्रकाश का उसी रात में मेडिकल कालेज में डाक्टरी परीक्षण कराया था। एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच की जा रही है। इधर शुक्रवार को होमगार्ड कंमाडेंट ने होमगार्ड को निलंबित कर दिया था।

संबंधित समाचार