विकासनगर लूटकांड: एक लाख के इनामी ने जौनपुर कोर्ट में किया सरेंडर, अन्य की तलाश जारी
लखनऊ, अमृत विचार। विकासनगर सेक्टर-4 में सर्राफा व्यवसायी के मुनीम से 6.80 लाख की लूट में फरार एक लाख के इनामी बदमाश ने शनिवार को जौनपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले भी एक बदमाश ने एसटीएफ और विकासनगर पुलिस से बचते हुए न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। अब पुलिस फरार एक-एक लाख के दो और इनामी बदमाशों सुशील व वैभव की तलाश में छापेमारी कर रही है।
28 मार्च को विकासनगर में सर्राफा व्यवसायी पंकज अग्रवाल के मुनीम अमित सैनी से बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीना था। सीसी कैमरे में कैद बदमाशों की तलाश में एसटीएफ भी लगी थी। 01 अप्रैल को एसटीएफ ने लूट की साजिश रचने वाले व्यापारी के ड्राइवर प्रेम बहादुर सिंह ने चचेरे भाई सोनेंद्र सिंह और गौरव मिश्र को गिरफ्तार कर खुलासा किया था।
वारदात में शामिल हरदोई मझिगवां निवासी वैभव सिंह, प्रतापगढ़ जेठवारा निवासी सुशील मिश्र, जौनपुर मड़ियाहूं निवासी सतीश सिंह और जौनपुर उतरगांव निवासी अनुज मौर्या फरार थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेंद्र सिंह सेंगर ने एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था।
12 साल पुराने मामले में किया आत्मसमर्पण
एटीएफ फरार बदमाशों को तलाश रही थी। इस बीच शनिवार को जौनपुर में अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय शारिक सिद्दीकी की कोर्ट में अनुज मौर्या ने सर्मपण किया। 06 मार्च 2013 को जौनपुर के जलालपुर में वाराणसी निवासी कमल सोनी की गोली मार कर हत्या हुई थी।
पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने के बाद अनुज मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपी कुछ साल पहले जमानत पर छूटा था। करीब 12 साल पुराने मुकदमे में अचानक से जमानत वापस लिए जाने के बाद अनुज ने न्यायालय में सर्मपण कर दिया। इससे पूर्व भी फरार इनामी सतीश सिंह ने आत्मसमर्पण कर चुका है।
यह भी पढ़ें:-Wakf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, गजट अधिसूचना जारी
