मुरादाबाद: मंदिर गए परिवार के बंद घर में लगी भीषण आग, 2 लाख का सामान खाक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में मंदिर गए परिवार के बंद पड़े मकान में अचानक शनिवार देर शाम शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। घर से आग की लपटें देख इलाके के लोगों ने मकान मालिक विष्णलाल को और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का पता लगाने में दमकल अधिकारी जुटे हैं।

मझोला थाना क्षेत्र तहसील बायपास शाहपुर तिगरी निवासी विष्णलाल और रवींद्र कुमार दोनों भाई अपने सह परिवार के साथ नवरात्रि के मौके पर दर्शन करने के लिए लाल बाग काली माता मंदिर गए हुए थे। शनिवार करीब 6 बजे के समय बंद पड़े मकान में अज्ञात कारणों के चलते अचानक भयंकर आग लगी। घर से बाहर आग की लपटें देख इलाके में हड़कंप मच गया।

लोगों द्वारा मकान स्वामी विष्णलाल और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की दो गाड़ियों से लगभग घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। घर में रखा 2 लाख रुपये की कीमत का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया है।

जानकारी करने पर विष्णलाल ने बताया कि वह अस्पतालों की लॉन्ड्री का कार्य करता है। घर पर कई अस्पतालों के कपड़े आए हुए थे जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं।

दमकल अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से देखने पर लगता है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। बाकी हर एंगल से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेला: मंगलवार आधी रात तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक

संबंधित समाचार