Bareilly: रील के लिए युवक ने दिखाया टशन, तमंचा लहराने का वीडियो, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक तमंचा लहराते हुए दिखाई दे रहा है। रील में स्टीकर पर शानू नाम के युवक के लिए गाली लिखी गई है। बैक ग्राउंड में खून में फितरत गंदी है, वाला गाना लगा है। रील वायरल होने के बाद किसी ने पुलिस ने शिकायत कर दी। अब थाना किला पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि युवक किला थाना क्षेत्र के साहूकारा का रहने वाला है। रील कुछ दिनों पहले ही शूट की गई है। या गया है। इंस्पेक्टर किला राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश रह रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बहनों को एक दूसरे से हुआ इश्क, अब कर दिया ऐसा कांड...मामला पहुचा SSP के पास

संबंधित समाचार