नौकरी छूटने पर बनाई लूट की योजना, दोस्त के साथ वारदात काे दिया अंजाम: औरैया में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार...
26 मार्च को सदर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर दिया था लूट की घटना को अंजाम
औरैया, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर 26 मार्च को तमंचे के बल पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस व सर्विलांस प्रभारी ने संयुक्त रुप से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गये रुपये व घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि नौकरी छूटने के बाद अपने शौक पूरे करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
सदर कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी प्रशांत कुमार ने स्वाट टीम के साथ जालौन रोड पर होटल एवरग्रीन के पास घेराबंदी कर जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर निवासी प्रद्युम्न यादव उर्फ पंडित, शहजादेपुर निवासी शहजादेपुर निवासी सिंह हरण सिंह उर्फ गट्टू, कोंच थाना क्षेत्र के अंडा निवासी मानवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने लूट के 12090 रुपये, तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने मानवेंद्र ने बताया कि वह वर्तमान में न्यू प्रेमगंज सीपरी झांसी में रहता है। वह व प्रद्युम्न औरैया में फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड में कलेक्शन एजेंट की नौकरी करते थे। तीन माह के अंतराल में दोनों की नौकरी छूट गई। तीन माह से कोई काम न मिलने पर उनके शौक पूरे नहीं हो पा रहे थे। इस पर उसने व प्रद्युम्न ने इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी शिवम यादव के साथ लूट की योजना बनाई।
शिवम कानपुर देहात का काम देखता था, उसका कैश कलेक्शन अन्य सहकर्मियों की अपेक्षा अच्छा है। सभी सहकर्मियों की तरह वह भी प्रतिदिन शाम को औरैया के ब्रह्मनगर स्थित कार्यालय में कलेक्शन की रुपये जमा करने आता था। लूट को अंजाम देने के लिए प्रद्युम्न ने अपने साथी गट्टू को शामिल कर लिया। 26 मार्च की शाम को उन लोगों ने प्रद्युम्न की बाइक पर सवार होकर सिकंदरा कस्बा से शिवम का पीछा किया।
भाऊपुर स्थित जय काली पेट्रोल पंप के पास सूनसान में उन लोगों ने तमंचे के बल पर शिवम से 29 हजार रुपये, मोबाइल लूट लिया। घटना को अंजाम देने के दौरान शिवम पहचान न ले इसके लिए उन्होंने चेहरे ढक रखे थे।
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने बताया कि मानवेंद्र के खिलाफ पूर्व में एक बाइक चोरी का मामला दर्ज है। इसके अलावा किसी पर भी कोई मामला दर्ज नहीं है। नौकरी छूटने के बाद शौक पूरे न हो पाने के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।
