सीतापुरः संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का सड़क किनारे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पाकर नारायणपुर निवासी भोला के रूप में हुई है। युवक रविवार शाम से लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और कहा है कि बाइक को ज़्यादा क्षति नहीं हुई, जिससे दुर्घटना की आशंका पर सवाल उठे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

संदना थाना क्षेत्र के गोपालपुर भट्टा चौराहे के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने शव की पहचान पाकर नारायणपुर गांव निवासी 30 वर्षीय भोला के रूप में की। परिवार वालों के मुताबिक, भोला रविवार शाम को बिना कुछ बताए अपनी बाइक से सिधौली की दिशा में निकले थे। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सोमवार सुबह ग्रामीणों से जानकारी मिली कि गोपालपुर भट्टा चौराहे के पास एक युवक का शव पड़ा है।

परिजनों का आरोप है कि भोला की हत्या की गई है। उनका कहना है कि मृतक के सिर और गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान हैं। वहीं बाइक की केवल फ्यूल टैंक टूटी हुई है, जबकि यदि यह सड़क दुर्घटना होती तो बाइक को ज्यादा नुकसान होना चाहिए था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती तौर पर यह मामला सड़क दुर्घटना जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। संदना थाना प्रभारी चंद्रभान यादव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ेः अब सेफ नहीं पोस्ट ऑफिस... अधिकारी और कर्मचारी ने की लाखों की ठगी !

संबंधित समाचार