श्री रामलला हास्पिटल भी जाएंगे मोहन भागवत; पांच दिन के प्रवास पर रहेंगे, हॉस्पिटल में चल रही ओपीडी, अन्य सुविधाओं का करेंगे अनावरण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने कानपुर प्रवास के दौरान रावतपुर गांव में बने श्री रामलला आरोग्यधाम हास्पिटल जा सकते हैं। वह मल्टी-केयर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में पहुंचकर कई नई सुविधाओं का अनावरण कर सकते हैं। 200 बेड के अस्पताल में अभी 6 महीने से 12 अलग-अलग ओपीडी चल रही हैं। 

संघ प्रमुख मोहन भागवत 13 से 17 अप्रैल तक कानपुर प्रवास पर रहेंगे। वे कारवालो नगर स्थित केशव भवन में बने नवीन भवन में रुकेंगे। वे संघ के सभी बड़े पदाधिकारियों के साथ कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित के मसलों पर चिंतन करेंगे। संघ के सूत्रों के अनुसार वह संघ की दो शाखाओं में जाएंगे। 

इसमें एक विद्यार्थी और एक व्यवसायिक शाखा तय की गई है। इसके साथ ही भागवत केशव महादेव सेवा न्यास द्वारा रावतपुर गांव में यूपी में स्थापित धर्मार्थ अस्पताल भी जायेंगे। अस्पताल की कोर कमेटी व संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने संघ प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।  

अस्पताल में यह सुविधाएं होंगी

अस्पताल में सभी श्रेणियों के लिए बेड के साथ-साथ ब्लड बैंक, फार्मेसी और डायग्नोस्टिक सुविधाएं होंगी। ओपीडी, बेबीकेयर, डायलिसिस, 24 इमरजेंसी और एम्बुलेंस सेवाएं मिलेंगी। अस्पताल केशव माधव सेवा न्यास द्वारा आम नागरिकों को रियायती दरों पर योग्य डॉक्टरों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लक्ष्य के साथ बनाया गया है। अभी यहां ओपीडी शुरू है जहां प्रतिदिन मरीजों को देखा जा रहा है। अब कई और फैसिलिटी अस्पताल में मिलेंगी।

ये भी पढ़ें- बकरीद तक हर जुमा काली पट्टी बांध नमाज पढ़ें; मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जारी कर दी आंदोलन की रूपरेखा

संबंधित समाचार