कानपुर में गर्मी आते ही बिजली का रोना शुरू; तीन इलाकों की पूरी रात रही गुल, यहां के लोग हुए परेशान...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पॉवर ट्रांसफार्मर की तीनों एचटी जलने से हुई दिक्कत

कानपुर, अमृत विचार। अमृत विचार। गर्मी अभी शबाब पर आई नहीं और बिजली का रोना बढ़ गया है। एल्डिको, कारवालो नगर और झकरकटी में शनिवार रात करीब 12 बजे से सुबह सात बजे तक बिजली गुल रही। पूरी रात बिजली नहीं आने की वजह से करीब 10 हजार से अधिक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

अफीम कोठी उपकेंद्र के 11केवी एल्डिको, कारवालो नगर और झकरकटी फीडर से जुड़े घरों व दुकानों में शनिवार रात करीब 12 बजे गुल हुई बिजली सुबह सात बजे आई। सात घंटे तक बिजली नहीं आने की वजह से कई लोगों के घरों के इन्वर्टर तक बंद हो गए। जानकारी मिली कि पांच एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर की तीनों एचटी लाइन जल गई हैं। 

एक बजे फिर 11केवी की एचटी लाइन में फॉल्ट हो गया, जिसके कारण झकरकटी की बिजली दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक नहीं रही। एल्डिको में रहने वाले लोगों का कहना है कि शुक्रवार को भी दिन में बिजली पांच से छह घंटे तक गुल की गई थी। इसके अलावा 11केवी पोल ब्रेकेट क्षतिग्रस्त होने से जरीब चौकी की बिजली दोपहर डेढ़ बजे से दोपहर तीन बजे तक नहीं रही। 

आज यहां नहीं रहेगी बिजली 

आरडीएस कार्य की वजह से म्योर मिल, विष्णुपुरी, तिकोनिया पार्क, गोल चौराहा, रैना मार्केट, कमला नेहरू पार्क, साकेत नगर, कृष्णा विहार, किदवई नगर थाना, पोखरपुर, ओमपुरवा, केडीए कॉलोनी, हंसपुरम पुरानी पीली  कॉलोनी, बौद्ध नगर, मछरिया गढ़ी, गुलमोहर, स्वर्ण जयंती विहार, शास्त्री नगर दस दुकान, केशवपुरम, विकास नगर व गीता नगर में बिजली सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें- बकरीद तक हर जुमा काली पट्टी बांध नमाज पढ़ें; मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जारी कर दी आंदोलन की रूपरेखा

संबंधित समाचार