ITI में लगेगा रोजगार मेला, टाटा और मारुती कंपनियां करेंगी छात्रों की भर्ती, जानें क्या है योग्यता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में आगामी 9 और 11 अप्रैल को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अप्रेंटिसशिप और अस्थाई कामगारों का चयन देश की नामी कंपनियां करेंगी। मेले के प्रथम दिन टाटा मोटर्स अभ्यर्थियों का चयन करेगा जबकि दूसरे दिन मारुती कंपनी करेगी। अप्रेटिंसशिप के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ किसी भी बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा देश के किसी भी आईटीआई अथवा एनटीसी की परीक्षा भी 60 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

यदि कोई अभ्यर्थी टाटा मोटर्स या मारुती के किसी भी चयन प्रक्रिया में 90 दिनों के भीतर शामिल हुआ है तो वह इस कैंपस ड्राइव में शामिल नहीं किया जाएगा। अप्रेटिंसशिप के लिए हाईस्कूल का अंकपत्र, आईटीआई की मार्कशीट, रिज्यूम, ई-आधार, पैनकार्ड, पुलिस द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक के साथ अप्रेटिंसशिप पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आईटीआई द्वारा जारी संदेश में कहा गया है कि अभ्यर्थियों से कोई चयन के नाम पर धन मांगता है तो कदापि न दें। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपने समस्त प्रपत्रों के साथ उक्त तिथि में आईटीआई अलीगंज में सुबह 10 बजे उपस्थित हो।

इन प्रक्रियाओं से होगा चयन

1-प्रोफाईल स्क्रीनिंग
2-साक्षात्कार
3-मेडिकल टेस्ट
4-आवश्यक प्रपत्रों की जांच

यह भी पढ़ेः अब विद्यालयों में आसानी से होंगे दाखिले, चलाया जा रहा विशेष अभियान, BSA और DIOS मिलकर करेंगे काम 

संबंधित समाचार