अब विद्यालयों में आसानी से होंगे दाखिले, चलाया जा रहा विशेष अभियान, BSA और DIOS मिलकर करेंगे काम 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: परिषदीय विद्यालयों से कक्षा आठ पास करने वाले छात्रों को माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। महानिदेशक स्कल शिक्षा ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिलकर काम करने का निर्देश जारी किया है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा बताया कि यह अभियान 15 अप्रैल तक चलेगा, जिसके तहत राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले विद्यालयों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी छात्र आठवीं कक्षा पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए परिषदीय स्कूलों के छात्रों को उनके नजदीकी माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा। इसलिए नामांकन बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। छात्रों को सीबीएसई, आईसीएसई या संस्कृत विद्यालयों में भी प्रवेश दिलाया जा सकता है।

खंड शिक्षा अधिकारी को बनाया नोडल अधिकारी

इस अभियान को सफल बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यों और बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। दोनों विभाग समन्वय बनाकर छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करेंगे।

तैयार होगा ट्रांजिशन रजिस्टर

अभियान के तहत प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक ट्रांजिशन रजिस्टर तैयार किया जाएगा, जिसमें कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का विवरण, कक्षा नौ में प्रवेश की तिथि और प्रवेश लिए गए विद्यालय का नाम दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः आदर्श खंड में भूखंड की लगी सेल, राम नवमी पर 9,601 लोगों ने भरे फार्म

संबंधित समाचार