आदर्श खंड में भूखंड की लगी सेल, राम नवमी पर 9,601 लोगों ने भरे फार्म
3095 लोगों ने खरीदी बुकलेट, 148 ने जमा की राशि
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहन रोड) आवासीय योजना के भूखंडों का पंजीयन खुलते ही खरीदारों में जबरदस्त उत्साह है। रविवार को राम नवमी के अवसर पर सेक्टर-6, आदर्श खंड में भूखंड खरीदने के लिए 9,601 लोगों ने लॉग इन बनाकर फॉर्म भरे। इसके अलावा 3,095 लोगों ने 1100 रुपये ऑनलाइन भुगतान करके पंजीकरण पुस्तिका खरीदी। 148 लोगों ने 5 फीसदी धनराशि जमा करके पंजीयन कराया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनंत नगर आवासीय योजना का उद्घाटन किया था। योजना में 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही है। इसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। करीब 2100 आवासीय व 120 व्यावसायिक भूखंड सृजित किए जाएंगे। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखंडों में 10 हजार से अधिक फ्लैट निर्मित किए जाएंगे। ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा।
इस साइट पर बनाएं लॉगइन
https://registration.ldalucknow.in/#/login
निर्बाध आपूर्ति के लिए बिछेंगी भूमिगत केबल
अनंत नगर योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। इसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछेंगी। योजना में लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी। जहां लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल व आवासीय भवन बनाए जाएंगे।
130 एकड़ में हरित क्षेत्र और वेस्ट मैनेजमेंट
अनंत नगर में लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा। इसके अतिरिक्त यह शहर की पहली ऐसी आवासीय योजना होगी, जिसमें आधुनिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का प्रावधान पहले से ही किया गया है। यह शहर की पहली जीरो लिक्विड डिसचार्ज योजना भी होगी। इसके लिए योजना में एसटीपी स्थापित किए जाएंगे, जोकि अपशिष्ट जल को पुनः शुद्ध करके इसे सिंचाई और हरित क्षेत्रों के लिए उपयोगी बनाएगा।
ई-व्हीकल के लिए बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
योजना के प्रत्येक ब्लॉक में सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की जाएगी, जो सार्वजनिक स्थलों में विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करेगी। साथ ही टाउनशिप में ई-वाहनों के लिए पर्याप्त संख्या में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इससे प्रदूषण रहित परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
यह भी पढ़ेः अब सेफ नहीं पोस्ट ऑफिस... अधिकारी और कर्मचारी ने की लाखों की ठगी !
