हमीरपुर में बाइक सवार जीजा साले को ट्रक ने रौंदा...मौत: घटना के बाद चालक 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हमीरपुर, अमृत विचार। साले के तिलक समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार को बाइक से लौट रहे जीजा साले को नेशनल हाईवे में यमुना पुल के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सहित सड़क में गिर गए। ट्रक दोनों जीजा साले को कुचलता हुआ निकल गया। बाइक ट्रक में फंसने से करीब 50 मीटर तक घिसटती हुई गई। बाद में चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ललपुरा थानाक्षेत्र के पौथिया गांव निवासी दीपक (23) पुत्र रामअवतार सोनकर की ससुराली कानपुर नगर के सैनिक चौराहा निवासी छोटे के यहां है। रविवार को दीपक के साले संजू (21) पुत्र छोटे का तिलक था। जिसमें दीपक अपने पिता रामअवतार व पत्नी मुस्कान के साथ शामिल होने गया था। सोमवार को दीपक अपने साले संजू के साथ बाइक से वापस पौथिया गांव आ रहे थे।
जबकि दीपक के पिता रामअवतार व दीपक की पत्नी मुस्कान चार पहिया से लौट रहे थे। तभी जमुना पुल के पास कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना में बाइक ट्रक में फंस गई और करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और बाद में ट्रक वहीं खड़ा करके चालक भाग निकला। घटना में दोनों जीजा साले की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक दीपक के पिता रामअवतार सोनकर ने बताया दीपक के साले संजू का रविवार को तिलक था। सोमवार को बाइक से दीपक और दीपक का साला संजू निकले। पीछे हम लोग चार पहिया वाहन से आ रहे थे।
दुर्गा मंदिर के बाद हम लोग आगे निकल कर पौथिया गांव पहुंचे थे कि एक्सीडेंट में मौत हो जाने की सूचना मिली। तभी गांव से वापस जिला अस्पताल पहुंचे। बताते चलें कि दीपक की पत्नी मुस्कान गर्भवती हैं। मृतक संजू अपने पिता का एकलौता बेटा था। घटना के बाद हाईवे में कुछ समय के लिए जाम लग गया। यातायात पुलिस ने जाम खुलवाकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया।
