Bareilly: पूर्ति विभाग की टीम ने मारा छापा, खाद की दुकान में पकड़े 44 अवैध गैस सिलेंडर
बरेली, अमृत विचार: सीबीगंज में खाद की दुकान में अवैध घरेलू गैस सिलेंडर ब्लैक में बेचे जा रहे थे। पूर्ति विभाग की टीम ने सोमवार को छापा मारकर दुकान से 44 सिलेंडर बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए टीम ने डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। एक सप्ताह में तीसरी बार अवैध सिलेंडर पूर्ति विभाग की टीम ने पकड़े हैं।
टीम ने सोमवार दोपहर सीबीगंज के गांव चंद्रपुर काजियान में छापेमारी की। जिसमें मोहम्मद तकी की खाद की दुकान में 44 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए। पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि वह अवैध भंडारण करके ब्लैक में सिलेंडर की सप्लाई करता था। डीएम से अनुमोदन मिलने के बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। टीम में एआरओ मोहम्मद याकूब, पूर्ति निरीक्षक शिखा तिवारी, खुशबू श्रीवास्तव, शम्भूनाथ और आशीष कुमार शामिल रहे। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि सिलेंडर किस एजेंसी से लाए जा रहे थे, इसकी जांच शुरू करा दी गई है। जिस एजेंसी से सिलेंडर आए होंगे, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
दुकानदार करते हैं घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल
शहर में दुकानदारों और ठेले वालों को नियमानुसार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन इसके महंगा होने की वजह से दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडर 50 से 100 रुपये अधिक देकर ब्लैक में खरीदकर इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले आपूर्ति विभाग ने संजयनगर में एक मकान से 79 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए थे। जिसमें जांच में आया था कि देहात की गैस एजेंसी के सिलेंडर शहर में ब्लैक किए जा रहे थे। वहीं सुभाषनगर क्षेत्र में भी अवैध गैस रिफिलिंग का खेल टीम ने पकड़ा था।
यह भी पढ़ें- Bareilly: शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 50 करोड़ से अधिक रुपये
