बरेली: निकाह के बाद शौहर ने दिया तलाक, महिला ने किया था ससुर की बीबी बनने से इंकार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कैंट, अमृत विचार: एक महिला ने ससुर की बीबी बनने से इन्कार करने पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाया। आरोप है कि पति ने ही कहा कि वह उसके पिता की बीबी बनकर रहे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

महिला ने बताया कि उसकी शादी सात माह पहले ठिरिया निजावत खां निवासी जावेद से हुई थी। निकाह के बाद ही पति ने कहा कि वह निकाह करके लाया है ताकी वह पिता इसरार की बीबी बनकर रह सके। जब उसने मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की।

आरोप है कि उसे कमरे में बंद कर भूखा-प्यासा रखा। जब इसकी शिकायत अपने जेठ गुड्डू, जुनैद और उवैश से की तो उन्होंने कहा कि जावेद जो कहता है, वही करना होगा, वरना घर में नहीं रह सकती। दहेज भी कम लेकर आई हो। जावेद के कारोबार के लिए दो लाख रुपये अपने पिता से लाने को कहा।

आरोप है कि उसने मामले की शिकायत थाना कैंट पुलिस और अधिकारियों के यहां की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति जावेद, ससुर इसरार खां, सास, गुड्डू, उवैश, जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- Bareilly: शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 50 करोड़ से अधिक रुपये

संबंधित समाचार