लखीमपुर खीरी: मनरेगा-आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली रफ्तार, 35 करोड़ के बजट पर बनी सहमति

लखीमपुर खीरी: मनरेगा-आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली रफ्तार, 35 करोड़ के बजट पर बनी सहमति

लखीमपुर खीरी/धौरहरा, अमृत विचार: रमियाबेहड़ ब्लॉक में मंगलवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख कल्पना वर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विकास कार्यों के कुल 18 करोड़ 86 के प्रस्ताव आए, जिनकी अनुपूरक कार्ययोजना पर विचार किया गया। वहीं धौरहरा में भी 17 करोड़ के मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं के बजट पेश किया गया। 

रमियाबेहड़ ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मनरेगा बजट के लिए कुल 18 करोड़ 86 का अनुपूरक कार्य योजना बजट पेश किया। इसके अलावा पंचम राज्य वित्त में 15 वें केंद्रीय वित्त में 1 करोड़ 29 लाख  जिस पर कार्य कराने के लिए बजट प्रस्ताव पेश किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास के बारे में खंड विकास अधिकारी श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि अब तक 10 हजार 270 आवास लाभार्थियों को दिए गए हैं। सभी पूर्ण हो चुके हैं। लघु सिंचाई के तहत किसानों को 756 बोरिंग दी गई। 

इसके अलावा बैठक में कृषि एवं कृषि रक्षा योजना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली पशु टीकाकरण एवं पशु पालन, स्वच्छ पेयजल योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य एवं ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर विचार एवं कार्ययोजना प्रस्ताव पेश किए गए। ब्लॉक प्रमुख कल्पना वर्मा ने गांवों में साफ़ सफाई और नियमित कीटनाशकों का छिड़काव कराने को कहा। इसके अलावा धौरहरा ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कुल 17 करोड़ के श्रम बजट सहित विभिन्न योजनाओं के बजट पेश किये। 

बीडीओ सुमित कुमार सिंह नें सभी योजनाओं की क्रमवार जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमियाबेहड़ अमित वर्मा, आयुष प्रकाश वर्मा, सुनील कुमार वर्मा प्रधान जाबिर अली, सहित  बीडीसी सदस्य रमियाबेहड़ मौजूद रहे। वही धौरहरा में ब्लॉक प्रमुख इन्द्रेश वर्मा पप्पू‌ भैया, बीडीओ सुमित कुमार सिंह सहित बीडीसी सदस्य एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- अयोध्या: भरतकुंड पर्यटन कॉन्क्लेव में सम्मानित होंगी 51 विभूतियां, 14 अप्रैल से दो दिवसीय आयोजन