लखीमपुर खीरी: युवक का शव सड़क पर रखकर लगाया जाम...पुलिस ने खदेड़ा तो हो गया हंगामा
बिलहरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र की सिकंद्राबाद चौकी के गांव बिलहरी में एक युवक का शव गांव के बाहर नाले में पड़ा मिलने के मामले में शव पोस्टमार्टम होकर गांव लाया गया तो परिवार वालों ने मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ गोला सिकंद्राबाद मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को खदेड़कर शव का अंतिम संस्कार करा दिया।
बिलहरी निवासी संजय (35) पुत्र प्यारेलाल रविवार सुबह छह बजे शौंच के लिए निकला था तबसे वापस नहीं आया, जिसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार की शाम छह बजे उसका शव संदिग्ध अवस्था में बिलहरी गांव के बाहर पकरिया जाने वाले मार्ग पर नाले में पड़ा मिला था। परिवार वालों ने गांव के एक व्यक्ति से रुपयों के लेनदेन की रंजिश बताई थी। पुलिस किसी वन्यजीव के हमले में मौत बता रही थी, जबकि मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ने वन्यजीव के हमले से हुई मौत से इन्कार किया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था। संजय का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।
तमाम ग्रामीणों के सहयोग से परिवार वालों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोला सिकंद्राबाद रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम की सूचना पर पहुंची नीमगांव पुलिस ने पहले तो ग्रामीणों, परिवार वालों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। उनके न मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम लगा लोगों को खदेड़ दिया और शव का पुलिस अभिरक्षा में अंतिम संस्कार करा दिया। जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोश है।
मृतक के भाई रामकुमार का कहना है कि पुलिस वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर मामले की लीपापोती कर रही है। वह चुप बैठने वाले नहीं हैं, इस मामले को पुलिस के उच्चाधिकारियों के सामने तक ले जाएंगे। थानाध्यक्ष नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बताया कि मृतक संजय के परिवार वाले गांव में किसी से लेन देन की बात स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। तहरीर में वन्यजीव के हमले की ओर संकेत दिया है। रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने कोई बल प्रयोग नहीं किया बल्कि समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: दो किसानों का काल बने सांप और सांड ! मौत के बाद मचा दोनों परिवारों में कोहराम
