कासगंज: क्षत्रियों का अपमान सहन नहीं...करणी सेना अखिलेश और रामगोपाल के घर का करेगी घेराव
कासगंज, अमृत विचार। करणी सेना का सम्मेलन नदरई गेट स्थित वृज वाटिका में किया गया। जिसमें करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने क्षत्रियों की शक्ति का एहसास कराने की बात कही। सम्मेलन में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए। वहीं 12 अप्रैल को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर घेराव का ऐलान किया।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सेखावत राज ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मत खराब चुकी है। उनकी पार्टी के लोग क्षत्रिय समाज के प्रति जहर उगल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 25 फीसदी क्षत्रिय हैं जो चुनावों में अपनी शक्ति दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि करणी सेना अखिलेश और रामगोपाल के घर में घुस कर जवाब देंगे। सपा के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन क्षत्रिय और सनातनी विरोधी हैं। सनातनी राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर 12 अप्रैल को कूच कर पहुंचेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। जो भी सनातन और क्षत्रियों का विरोध करेगा उसे करणी सेना जबाब देगी। क्षत्रियों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। क्षत्रिय समाज दूसरी ओर एक तरफा वोटिंग करेगा और सपा का नामोनिशान मिट जाएगा।
कार्यक्रम में ,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला करणी सेना संगीता सिंह एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष विवेक सिकरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा टीपी सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, दीपेंद्र सोलंकी, अवधेश प्रताप सिंह, मानवेंद्र चौहान, वरुण चौहान, दुलारे सिंह भदोरिया, गौरव चौहान, शिव प्रताप सोलंकी, डाक्टर शैलेंद्र यदुवंशी, मनोज सोलंकी, कबीर प्रताप सिंह ,राजीव चौहान, अशोक राघव ,मुनेंद्र राघव, दुष्यंत चौहान, अजय कुमार सोलंकी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: सोरों के कछला घाट पर पिंडदान को आए किशोर समेत दो की डूबकर मौत
