संभल: प्रेम-प्रसंग के बीच आई पत्नी तो लगा दिया ठिकाने, पति ने हत्या कर शव खेत में फेंका

संभल/कैलादेवी, अमृत विचार। कैलादेवी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति ने पत्नी की हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंक दिया। शव मिलने की सूचना पर मौके सीओ संभल, फॉरेंसिक टीम व पुलिस मौके पर पहुंची ने पति को हिरासत में ले लिया। वहीं महिला का मायके वाले पुलिस से भिड़ गए और दामाद को खुद सजा देने की मांग करने लगे।
थाना क्षेत्र के गांव सैमला निवासी रुकम सिंह ने रविवार को थाने में तहरीर देकर पत्नी बृजेश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कहा था कि शनिवार की रात दस बजे बृजेश बिना बताए घर से कहीं चली गई है और बृजेश के गायब होने के बाद से ही रुकम सिंह उसके मायके वालों को गुमराह कर रहा था। मंगलवार को बृजेश काम करने जाने के लिए पंजाब जाने की तैयारी कर रहा था। इसी बात को लेकर मायके वालों को शक हो गया।
मायके वालों के सूचना देने पर पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लेकर बृजेश से पूछताछ की। जिसके बाद रुकम सिंह टूट गया और शाम को गांव के ही नरेंद्र सिंह की गेंहू की फसल से बृजेश का शव भी रुकम सिंह ने पुलिस को बरामद करा दिया। देखा तो बृजेश के गले पर चोट के गहरे निशान बने थे।
सूचना मिलने पर सीओ संभल अनुज कुमार चौधरी व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहंची और जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकठ्ठा किए। पंचनामा भरकर पुलिस ने बृजेश का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया और रुकम सिंह को लेकर पुलिस थाने जाने लगी।
मौके पर पहुंचे रोते बिलखते मायके वाले रुकम सिंह को सौंपने की मांग करते हुए पुलिस से भिड़ गए और रुकम सिंह की लात घूसों से पिटाई कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस मायके वालों से रुकम सिंह को बचाकर थाने लेकर आ गई।
तीन बच्चों के पिता को हो गया था युवती से प्यार
गांव सैमला निवासी रुकम सिंह की शादी 12 वर्ष पहले बृजेश के साथ हुई थी और 28 दिन के बेटे सहित दंपती पर तीन बच्चे हैं। रुकम सिंह का रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर ही रुकम सिंह ने शनिवार की रात बृजेश की हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंक दिया था। लेकिन युवती के प्रेम पागल रुकम सिंह ऐसा हुआ कि अपने 28 दिन के नवजात को लेकर उसका दिल नहीं पसीजा। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते रुकम सिंह ने पत्नी की हत्या की थी। रुकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- संभल: सवाल सुनकर बदलते रहे सांसद बर्क के चेहरे के भाव, SIT ने सवालों को लेकर की थी पूरी तैयारी