मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए गोहत्या के आरोपी, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मेरठ, अमृत विचारः गोहत्या और पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी के कई मामलों में वांछित एक व्यक्ति यहां पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि कि दौराला के समौली गांव के मूल निवासी एहसान को मंगलवार को सरधना में तहसील रोड से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान एहसान ने खुलासा किया कि उसने फरवरी में पुलिस टीम पर गोली चलाई थी और देसी पिस्तौल को मेहरमती गांव के जंगल में छिपा दिया था। अधिकारी के अनुसार जब पुलिस उसे हथियार बरामद करने के लिए जंगल ले गई, तो उसने कथित तौर पर एक और छिपी हुई पिस्तौल निकाली और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि एहसान के खिलाफ सरधना थाने में गोहत्या और पुलिस कर्मियों पर हमला करने के दो मामले दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ेः अखिलेश यावद को 'टोंटी चोर' बोलने पर भड़की सपा की महिला विंग, जूही सिंह, सुमैया राणा समेत 25 पर दर्ज FIR, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार