कासगंज: बकरी बचाने की कोशिश में ट्रेन से कटकर महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। गंजडुंडवाराथाना क्षेत्र में स्थित ग्रीन पब्लिक स्कूल कैंची वाली पुलिया के पास बकरी चरा रही महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बकरी बचाने की कोशिश में वह ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना के बाद से महिला के परिवार में कोहराम मचा है।

घटनाक्रम के मुताबिक कुरैशी मोहल्ला ग्राम गणेशपुर निवासी महिला साइना उम्र 36 पुत्री इरशाद बकरी चराने घर से निकली थी। वह रेलवे ट्रैक पर बकरी चुगा रही थी। इसी दौरान तय समय पर फर्रुखाबाद से कासगंज जाने वाली ट्रेन संख्या 15037 आने लगी। ट्रेन देखकर वह ट्रैक पर मौजूद बकरी चराने को दौड़ पड़ी। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बकरी की भी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया। मौजूद लोगों ने शव की पहचान चाइना के रूप में की गई। जिसके बाद जानकारी परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: पटियाली सीएचसी में गंदगी देख भड़के सीएमओ ने लगाई फटकार

संबंधित समाचार