कासगंज: पटियाली सीएचसी में गंदगी देख भड़के सीएमओ ने लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखाई दिए, लेकिन साफ सफाई व्यवस्थओ से असंतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल, जिला प्रोग्राम मैनेजर पवन कुमार के साथ बुधवार की सुबह 11 बजे के लगभग पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने महिला वार्ड, जनरल वार्ड के अलावा ओपीडी और स्टाफ के रजिस्ट्रर को मिलान किया, लेकिन उन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमरदारों से बातचीत की। वह सुविधाओं से संतुष्ट दिखाई दिए, लेकिन शौचालय और अस्पताल की साफ सफाई का अभाव दिखाई दिया, जिससे वह भड़क गए।

उन्होंने पटियाली सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिवाश्री तिवारी को साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने दवा वितरण का भी जायजा लिया। उन्हें सब कुछ ठीक ठाक दिखाई दिया। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने चिकित्सकों और स्टाफ से कहा कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उनकी अच्छे से देखभाल करें। मरीज के साथ लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अस्पताल में दवाईयो की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त दवाएं है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी जिंदगी से हारा! जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान

संबंधित समाचार