कानपुर में एमपी अंडर-19 में चयन का झांसा देकर ठगे 8 लाख; एक क्रिकेट कोच समेत चार के खिलाफ FIR 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। एक क्रिकेट कोच ने एमपी अंडर-19 क्रिकेट में प्रवेश दिलाने के नाम पर खिलाड़ी से करीब आठ लाख रुपये ठग लिए। चयनित न होने पर खिलाड़ी ने रुपये मांगे तो उसे धमकी मिली। इस पर पीड़ित की मां ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की और हनुमंत विहार थाने में कोच समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नौबस्ता के योगेंद्र विहार निवासी सरस तिवारी ने बताया कि उनका बेटा क्षितिज देहरादून में रहकर तीन साल से रामराज एकेडमी में क्रिकेट खेल रहा है। बेटे के कोच मुजफ्फरनगर परगना बुढ़ाना निवासी आदित्य सिंह ने उसे लालच दिया कि अगर 8.10 लाख रुपये ले आओ तो एमपी अंडर-19 क्रिकेट टीम में प्रवेश दिला देंगे। जब क्षितिज घर आया तो उसने परिजनों को बता बताई। 

इस बीच कोच आदित्य बेटे व पति से फोन पर बात कर विश्वास दिलाता रहा कि चयन हो जाएगा। क्षितिज का भविष्य बन जाएगा और कोटे से उसे सरकारी नौकरी मिल जाएगी। कोच की बातों में आकर उसके बताए खातों में छह जून 2024 से 14 अगस्त 2024 के बीच रुपये ट्रांसफर किए गए। टीम का चयन हो गया, लेकिन उनके बेटे का नाम नहीं आया। 

इस पर उन्होंने कोच से रुपये मांगे तो उसने रुपये देने से मना किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत हनुमंत विहार थाने में की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को ठगी की सूचना देकर हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर के अनुसार धोखाखड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा: दिन में रात जैसा नजारा, पिकनिक स्पॉट पर लुत्फ उठा रहे लोग, देखें- PHOTOS

संबंधित समाचार