लखीमपुर खीरी: उचक्कों ने ई-रिक्शा से जा रहे व्यापारी के 42 हजार रुपये उड़ाए
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। नगर की स्टेशन रोड पर लखीमपुर जाने के लिए ई-रिक्शा से जा रहे व्यापारी के उचक्कों ने 42 हजार रुपये उड़ा लिए हैं। तहरीर पुलिस को दी गई है।
नगर के मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी गल्ला व्यापारी संत कुमार ने बताया कि दोपहर उन्होंने 17 हजार रुपए घर से लेकर और 25 हजार रुपए मोहम्मदी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से निकालकर ई-रिक्शा पर बैठकर लखीमपुर में किसी व्यापारी को देने के लिए बस स्टोशन जा रहे थे। उनका कहना है कि ई-रिक्शा पर दो यात्री पहले से ही बैठे थे जो मेला मैदान के पहले गेट के पास उतर गए। जब ई रिक्शा तीसरे गेट पर पहुंचा तो अचानक उनका हाथ जेब पर गया तब उन्हें आभास हुआ कि जेब से रुपया गायब हैं।
उन्होंने ई रिक्शा चालक से भी जानकारी की लेकिन पहले से बैठी दोनों सवारियों के बारे में वह कुछ नहीं बता सका। उन्हें शक है कि ई रिक्शा चालक ने यात्री उतरते समय रुपये भी नहीं लिए इससे ई रिक्शा चालक की भी मिलीभगत है। पुलिस ने रिपोर्ट तो नहीं दर्ज की, लेकिन अलीगंज रोड के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
