बाराबंकी: महिला के साथ बर्बरता, बेटियों को भी पीटा...कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। असन्द्रा थाना क्षेत्र में पेड़ काटने के विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट करने के साथ ही बर्बरता की गई। एक माह पुरानी इस घटना की रिपोर्ट पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज की है। 

क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि 7 मार्च को गांव के ही राम सजीवन उर्फ मल्लू, राम भवन, माता बदल तिवारी, शुभम, रेनू और मंजू ने बबूल का पेड़ काटने से रोकने पर पहले तो उसे जान से मारने की धमकी दी, फिर घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। महिला के अनुसार, मारपीट के दौरान कपड़े फाड़ने के साथ ही गुप्तांग पर हमला किया गया जिससे वह बेहोश हो गई। इस घटना को रोकने के लिए जब उसकी बेटियां सामने आईं, तो उन्हें भी पीटा गया और गालियाँ दी गईं।

घटना के बाद पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलायी, लेकिन थाना असन्द्रा में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, न ही मेडिकल कराया गया। इसके उलट पुलिस ने अभियुक्ता रेनू के झूठे आरोपों के आधार पर महिला व उसकी बेटियों और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे आहत होकर पीड़िता ने अदालत में न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरी किशोरी, हालत नाजुक

संबंधित समाचार