Kanpur में फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने साझा किए अनुभव, बोलीं- चुनौती भरे रोल से कभी भी डरी नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए चुनौतियों से डरना नहीं चाहिए। मेरी फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल होते थे। उन्हें निभाने के लिए में हमेशा खुद में बदलाव लाती थी। मेरी कई फिल्मों के रोल बेहद चुनौतीपूर्ण थे। चुनौतियों से डरते हुए मैंने वह रोल नही छोड़े, बल्कि शिद्दत के साथ निभाया। वही रोल आज मेरी सफलता का पैमाना बने हुए हैं।

यह बात फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने कही। वह गुरुवार को फिक्की फ्लो कानपुर की ओर से आयोजित समारोह में शिरकत करने शहर आई थीं। महिला उद्यमियों के साथ हुए संवाद में उन्होंने कहा कि फिल्मों में आने का फैसला मेरा खुद का था। मेरी मां को भी एक समय मेरे एक्टिंग कॅरियर को लेकर भरोसा नहीं था। मुझे अपने लक्ष्य पर यकीन था। उन्होंने महिला उद्यमियों को एकाग्रता, लक्ष्य निर्धारण और निडरता का मंत्र दिया। कहा कि उन्होंने हमेशा सामने आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना किया। 

बिठूर रोड स्थित एटरनिटी में हुए आयोजन में कृति श्रौ़फ को फ्लो कानपुर के नए अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से नियुक्त किया गया। वह वर्ष 2025-26 के लिए नियुक्त हुई हैं। उनके साथ ही उनकी कोर कार्यकारी समिति का परिचय भी हुआ। नव गठित कोर समिति में अंकिता गर्ग, सीनियर वाइस चेयर, सुषमा सिंह, वाइस चेयर रुब्बी चावला, सचिव, शेफाली गुप्ता, संयुक्त सचिव अरुशी टंडन और नेहा गर्ग कोषाध्यक्ष के रूप में चुनी गईं।

संबंधित समाचार