अमेठी: जीजा ने चाकुओं से हमला कर कर दी साले की हत्या, घर में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शुक्ल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के पूरे बाबू हुज्बर सेवरा गांव में गुरुवार देर शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बहन के साथ हो रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे मोहम्मद आसिफ (22) पुत्र सलीम की उसके ही जीजा राजू ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, आरोपी राजू, निवासी हसनपुर बंधुआ कला सुल्तानपुर, का अपनी पत्नी (मृतक की बहन) से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि राजू ने दूसरी शादी कर रखी थी, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। गुरुवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट होने लगी। उसी दौरान बहन की चीखें सुनकर उसका भाई मोहम्मद आसिफ बीच-बचाव करने पहुंचा। विवाद बढ़ने पर आरोपी जीजा ने चाकू से आसिफ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शुक्ल बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- बिहार के कई जिलों में वज्रपात, ओलावृष्टि की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत...मुआवजे का ऐलान

संबंधित समाचार