रायबरेली: स्कूल जा रहे छात्र पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। शुक्रवार की प्रातः घर से स्कूल जा रहे इंटरमीडिएट के छात्र पर पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

एक दिन पूर्व भी इसी मामले में मारपीट हुई थी, किंतु पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण दूसरे दिन फिर घटना हो गई। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे राम जियावन मजरे सावापुर नेवादा का है। गांव निवासी बृजेश तिवारी का बेटा सोमिल तिवारी नगर के एसजेएस कालेज में इंटर का छात्र है। वह शुक्रवार की सुबह घर से कालेज जा रहा था। 

बताया जाता है कि रास्ते में नजनपुर अंडर पास के पास पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में छात्र के सिर फट गया और वह भागकर नजनपुर गांव की बस्ती में घुस गया, जिससे उसकी जान बच सकी। सूचना पर पहुंचे छात्र के परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

इससे पहले गुरुवार को भी इसी गांव में एक किशोर के साथ मारपीट हुई थी। पुलिस ने इस घटना में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण दूसरे दिन भी घटना हो गई है। कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी हुई है। अभी कोई पक्ष कोतवाली नहीं आया है।

यह भी पढ़ें:-Tahavvur Rana: NIA को मिली तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड, खुलेंगे 26/11 मुंबई हमले के कई राज

संबंधित समाचार